ये एक सेक्शुअल डिसऑर्डर है जिसे Anorgasmia (अनोर्गास्मिया) कहा जाता है। ये एक ऐसी स्टेट है जब महिला सेक्स के लिए अराउज महसूस करती है या तैयार तो हो जाती है… लेकिन पैनिट्रेशन के दौरान उन्हें ऑर्गेज्म होता ही नहीं या एक्साइटमेंट के हायर लेवल यानी चरम पर पहुंचने से पहले ही स्खलित हो जाती हैं। जिसकी वजह से आपको सेटिसफेक्शन नहीं मिल पाता। ये समस्या सिर्फ महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी होती है। पुरुषों में ये समस्या ज्यादातर इस तरह दिखती है कि वो इजेक्यूलेट तो करते हैं लेकिन ऑर्गेज्म इतना इंटेंस नहीं होता।
50 Episodes
27 Dec 2024
9 MINS