शर्म तो औरत का गहना होती है... ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन इस शर्म के चक्कर में औरत को न जाने क्या-क्या सहना पड़ता है, कितने कानून लगा दिए जाते हैं ऐसे उठो वैसे बैठो…तेज आवाज में बात मत करो… ऐसे कपड़े मत पहनों और तो और अपने ही शरीर के बारे में बात मत करो। 21सवीं में भी ऐसे कितने ही घर हैं जहां पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करना अजीब माना जाता है। यहीं नहीं प्राइवेट पार्ट यानि से जुड़ी हर बात दबी हुई आवाज में की जाती है… खैर हम तो करेंगे और जोर जोर से करेंगे… चलिए आजा बात करते हैं प्राइवेट पार्ट के बारे में… जानेंगे वो 7 जरूरी चीजें जो न केवल महिला बल्कि एक मेल पुरुषों को भी पता होनी चाहिए…
50 Episodes
26 Dec 2024
9 MINS