पुरानी, चाय के धब्बों से सनी डायरियों में न जाने कितनी अधूरी प्रेम कहानियां मिलतीं हैं। पर चेतन और रुबीना की कहानी इश्क़ की कम, नायाब ज़्यादा थी। मानो चेतन को रुबीना से नहीं, उसके राज़ से ज़्यादा मोहब्बत थी। यक़ीन नहीं होता? तो चेतन से ही पूछलो।
27 Episodes